मंदिर के जलाशय में मृ@त मिली लापता युवती
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
पुलिस थाना नूरपुर के तहत हटली जंबाला पंचायत के मुरदियाल माता मंदिर के जलाशय में दो दिन से लापता युवती मृत मिली है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती की मौत पैर फिसलने से जलाशय में गिरकर डूबने से हुई है।
प्रियंका (22) निवासी हटली जंबाला 11 जुलाई से लापता थी और परिजनों ने पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। युवती के पिता की करीब तीन माह पहले मौत हो चुकी है। परिवार में अब युवती की मां और भाई हैं।पुलिस से जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को प्रियंका की माता पेंशन संबंधी कागजात बनवाने के लिए घर से बाहर गई थी और शाम को वापस लौटी तो युवती को घर में नहीं पाया।
हर जगह तलाश करने के बाद कुछ पता नहीं लगा तो उन्होंने पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। गत रविवार को मुरदियाल मंदिर के जलाशय में शव बरामद होने के बाद परिजनों ने युवती की शिनाख्त की। बीते माह भी इस जलाशय में नहाने के लिए उतरे एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई थी। उधर, डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। तथ्य जुटाकर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।
0 Comments