सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की सोमवार से शुरू हो रही बीएड की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। प्रशिक्षु इसे अपनी लाॅग इन आईडी का उपयोग कर ऑनलाइन जनरेट कर इसका प्रिंट ले सकते हैं। बीएड की इन परीक्षाओं में बिना एडमिट कार्ड के बैठने की अनुमति नहीं होगी।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा संचालन संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सुबह और दोपहर बाद के दो अलग-अलग सत्रों में होने वाली इन परीक्षाओं की ऑनलाइन हाजिरी मार्क की जाएगी, जिसे केंद्रों से विवि को भेजा जाएगा। बीएड वार्षिक पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 18 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 900 प्रशिक्षु अपीयर होंगे। बीएड की दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए कुल 54 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 11,404 बीएड प्रशिक्षु परीक्षा देंगे।
विश्वविद्यालय ने इस बार शिमला और सोलन के कुछ निजी बीएड कॉलेजों को छोड़कर अन्य विवि से संबद्ध सभी निजी बीएड कॉलेजों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। इससे बीएड के इन हजारों प्रशिक्षुओं को अपने ही कॉलेज में परीक्षा देने की सुविधा होगी, उन्हें बरसात के इस मौसम में दूसरे केंद्रों में नहीं जाना पड़ेगा। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि विश्वविद्यालय अब सभी संबद्ध निजी बीएड कॉलेजों को अपने ही कॉलेज में परीक्षा केंद्र स्थापित कर परीक्षा संचालित करना अनिवार्य करने पर विचार कर रहा है, ताकि प्रशिक्षुओं को सुविधा हो। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा फार्म भरने वाले प्रशिक्षुओं को परीक्षा रोलनंबर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं। छात्र परीक्षा में डाउनलोड किए एडमिट कार्ड लेकर ही जाएं।
0 Comments