प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आपदा प्रभावितों की करेंगे हरसंभव मदद
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से से मुलाकात कर मंडी जिले में बादल फटने और भूस्खलन से हुए व्यापक नुकसान से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि इन आपदाओं के कारण प्रभावितों के घर और कृषि भूमि का भारी नुकसान हुआ है।
प्रधानमंत्री ने राज्यपाल को आश्वासन दिया कि पुनर्वास कार्य सुनिश्चित करने के लिए प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को राज्य की विकासात्मक पहलों और नशा मुक्त हिमाचल अभियान की प्रगति से अवगत करवाया।राज्य स्तरीय नशामुक्त हिमाचल अभियान के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी देते हुए राज्यपाल ने बताया कि इस अभियान को पंचायत स्तर तक लागू किया जा रहा है। मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ जागरुकता पैदा करने और हिमाचल को नशा मुक्त राज्य बनाने के प्रयास में सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
राज्यपाल ने हाल ही में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के काशी (वाराणसी) में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा का विवरण साझा किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन वर्ष-2047 तक नशा मुक्त समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।उन्होंने सम्मेलन में अपनाए गए काशी घोषणा पत्र के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मादक द्रव्यों के सेवन के प्रभाव पर समावेशी दृष्टिकोण को अपनाया गया है। इसके अनुसार यह न केवल एक आपराधिक या कानूनी मामला है, बल्कि यह जन स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण की दृष्टि से भी एक गंभीर चुनौती है।
0 Comments