Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कितने अभ्यर्थियों ने पास की डीएलएड की प्रवेश परीक्षा

                                           परीक्षा परिणाम को अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को को डीएलएड सीईटी(DElEd CET)-2025 सत्र 2025-27 की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा को 3,203 अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण किया है। परीक्षा परिणाम को अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

वहीं 21 और 22 जुलाई को स्पोर्ट्स कोटे की सीटें भरने के लिए काउंसलिंग बोर्ड मुख्यालय में होगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने डीएलएड के सत्र 2025-27 के लिए 29 मई को प्रदेश भर में स्थापित 87 परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था। शिक्षा बोर्ड के पास 15,609 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 14352 ने प्रवेश परीक्षा दी थी, जबकि 1257 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे।

उन्होंने बताया कि अस्थायी उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों के संबंध में परीक्षार्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परीक्षा परिणाम को घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के खेल से संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन 21 और 22 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में 10:30 बजे से की जाएगी। उन्होंने अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेजों सहित अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने को कहा है। उन्होंने बताया कि सीटों के आवंटन से संबंधित प्रक्रिया व काउंसलिंग की तिथियां अंतिम मेरिट सूची सहित अलग से बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड़ की जाएंगी।


Post a Comment

0 Comments

कितने अभ्यर्थियों ने पास की डीएलएड की प्रवेश परीक्षा