Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

देहरा के परिसर की पेयजल आपूर्ति के लिए 19 करोड़ रुपये की राशि मंजूर

                      सुक्खू ने वित्त विभाग को यह राशि जल शक्ति विभाग को जारी करने के निर्देश दिए

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा के परिसर की पेयजल आपूर्ति के लिए 19 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वित्त विभाग को यह राशि जल शक्ति विभाग को जारी करने के निर्देश दिए हैं। 

देहरा से कांग्रेस विधायक कमलेश ठाकुर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मुख्यमंत्री से पेयजल आपूर्ति के लिए राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया था। यूनिवर्सिटी का देहरा परिसर लगभग बनकर तैयार हो चुका है। यहां पेयजल आपूर्ति के लिए अलग से नई योजना बननी है। जल शक्ति विभाग ब्यास नदी पर उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण करेगा। 

टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद नौ महीने के भीतर पेयजल योजना का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। यूनिवर्सिटी को देहरा परिसर के लिए 12 लाख लीटर पानी प्रतिदिन चाहिए। पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल शक्ति विभाग देहरा योजना निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर चुका है। यूनिवर्सिटी के नए परिसर से क्रियाशील होने पर पेयजल आपूर्ति सबसे बड़ी डिमांड है, जिसे देखते हुए विभाग ने ब्यास नदी से पानी उठाने का निर्णय लिया है। 


Post a Comment

0 Comments

मंत्री भूपेंद्र यादव से मिले मुख्यमंत्री सुक्खू