पुलिस ने फोरलेन पर लगाए नाके पर पकड़ा
बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
घुमारवीं थाना पुलिस ने कुल्लू के एक व्यक्ति से तीन किलो 800 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को किरतपुर-मनाली फोरलेन पर रोहिन में लगाए नाके पकड़ा है।
पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार सुबह करीब 6:00 बजे फोरलेन पर नाका लगाया था। इसी बीच मनाली की ओर से आ रही एक कार को रोका गया। चालक से पूछताछ की गई तो उसके हाव भाव डरे हुए लगे। शक पर कार की तलाशी ली गई तो एक पॉलीथिन का लिफाफा मिला, जिसमें 3 किलो 800 ग्राम चरस पाई गई। आरोपी रामधन निवासी निवासी गांव रु जग जिला कुल्लू को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इस मामले के आरोपी का अदालत से रिमांड प्राप्त किया जाएगा। पूछताछ में नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों तक पहुंचने की भी कोशिश की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस तरह की सूचनाएं गोपनीय रखी जाएंगी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।जिला बिलासपुर में पुलिस ने कुल्लू के एक व्यक्ति से 3 किलो 800 ग्राम चरस बरामद की है।
0 Comments