हार्ड डिस्क की होगी एफएसएल जांच
हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
भाजपा विधायक आशीष शर्मा के चाचा प्रवीण शर्मा के पुंघ खड्ड स्थित क्रशर में पुलिस की छापामारी के मामले में शिकायत डीजीपी तक पहुंच गई है। क्रशर मालिक ने ईमेल के जरिये डीजीपी को शिकायत भेजी है।
निजी संपत्ति में अवैध तरीके से घुसने और चोरी करने की शिकायत दी गई है। एएसपी हमीरपुर के खिलाफ दी शिकायत की कॉपी डीसी, एसपी हमीरपुर और एसएचओ सुजानपुर थाना को भी सौंपी गई है। वहीं, साइबर थाना मंडी की एक टीम को जांच के लिए बुधवार को हमीरपुर बुलाया गया, लेकिन अब सीसीटीवी की हाई डिस्क को जांच के लिए एफएसएल लैब भेजने का निर्णय लिया गया है।
क्रशर पर बरामद बजरी और पत्थर की असेसमेंट लोक निर्माण विभाग के माध्यम से शुरू कर दी गई है। क्रशर में पुलिस बल बुधवार को तैनात रहा। पुलिस का दावा है कि क्रशर मालिक अभी तक जांच में शामिल नहीं हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यहां ताजा खनन हुआ है और सामग्री की पैमाइश की जाएगी। क्रशर मालिक का कहना है कि उन्हें पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए न तो मौखिक और न ही लिखित सूचना दी है।उधर, एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हार्ड डिस्क कब्जे में ली गई है और उसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई की है।
0 Comments