Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आखिर क्यों एक नाबालिक ने मारी थी पिता को गो@ली

                                                      बरामदे से खींच श@व को कमरे में रखा

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला मुख्यालय के समीपवर्ती सुधेड़ हत्या मामले में नाबालिग बेटे को पिता की गोली मार कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घर पर किसी के न होने के दौरान सोमवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच इस वारदात को अंजाम दिया गया। 

प्रारंभिक पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नाबालिग ने बहसबाजी के बाद पिता की लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक से नजदीक से ही सिंगल शॉट सिर में मारा था। कमरे और बरामदे के बीच दहलीज पर इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को खींच कर कमरे में रखा और अपना बैग पैक कर बाइक से पंजाब के गुरदासपुर की ओर निकल गया था। पुलिस ने उसकी लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देर रात गुरदासपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया है और धर्मशाला लाया गया है।मंगलवार को मामले के संबंध में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने कहा कि सुधेड़ में पूर्व उप प्रधान के भाई हत्या मामले में पुलिस ने मृत्तक के नाबालिग बेटे को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में घटना के बाद से विनीत के साथ रहने वाले बेटे के गायब होने और उसके मोबाइल बंद होने पर उसकी ओर ही शक की सुई घूमी थी।

इतना ही नहीं वारदात के दौरान विनीत और उसका नाबालिग बेटा ही घर पर था। इस घटना की जानकारी सोमवार शाम 5:15 बजे लगी थी, जब विनीत का भाई अपनी पत्नी सहित घर पहुंचे थे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सहित पुलिस थाना धर्मशाला और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए थे। साथ ही देर रात एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने भी घटना स्थल का दौरा कर जायजा लिया।उन्होंने कहा कि पुलिस ने बंदूक को रिकवर कर लिया है और तकनीकी जांच में इससे गोली चलने की पुष्टि हुई है। अब पुलिस जांच कर रही है कि विनीत और उसके बेटे के बीच किसी विषय को लेकर बहसबाजी हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने यह कदम उठाया है। इसमें पारिवारिक कलह और नशे से जुड़े बिंदुओं पर जांच की जा रही है। आरोपी के नाबालिग और संवेदनशील मामले के चलते सभी बिंदुओं को खंगाला जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments

आरोपी ने बिटक्वाइन में मांगी थी फिरौती