Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्राध्यापकों के लिए पीएचडी में बढ़ेगा कोटा

                                                एचपीयू  के हर विभाग में सीट निर्धारित करने पर सहमति

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रत्येक विभाग में प्रति प्राध्यापक कालेज प्राध्यापकों के लिए सीट निर्धारित करने पर अपनी सहमति जताई। वर्तमान समय में प्रत्येक विभाग में कालेज प्राध्यापकों के लिए केवल एक ही सीट निर्धारित थी। 

यह सहमति हिमाचल राजकीय कालेज टीचर्स एसोसिएशन (एचजीसीटीए) के प्रतिनिधिमंडल व कुलपति के मध्य हुई वार्ता के बाद बनी। हिमाचल राजकीय कालेज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष डा. निखिल सारटा ने किया। उन्होंने बताया कि कालेज प्राध्यापकों के लिए पीएचडी के लिए सीट बढ़ाने की मांग संगठन काफी समय से कर रहा था, जिसे कुलपति डा. महावीर सिंह ने स्वीकार किया गया। इसकी अधिसूचना अगली अकादमी काउंसिल की मीटिंग के बाद जारी की जाएगी।

इस फैसले से जहां कालेज प्राध्यापकों को शोध और उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिलेगी, वहीं, हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा के स्तर में भी बढ़ोतरी होगी। अब कालेज के प्राध्यापकों को पीएचडी करने के लिए निजी विश्वविद्यालयों का रूख नहीं करना पड़ेगा और एक ही विभाग में कई प्राध्यापक एक ही समय में पीएचडी कर पाएंगे। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की इस विषय में सकारात्मक सोच है, प्राध्यापकों के हितों के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि अधिसूचना अगली अकादमी काउंसिल की मीटिंग के बाद जारी की जाएगी। इस फैसले से कालेज प्राध्यापकों कोशोध और उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए मौका दिया है।



Post a Comment

0 Comments

खेतों की रखवाली करने गईं मां व बेटी खड्ड में बहीं