कई सामान बिना निविदा के खरीदे गए, लाखों रुपये के कार्य संदेह के घेरे में
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
विकास खंड ऊना के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भटोली में विकास कार्यों को लेकर बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। वर्ष 2018 से 2023 तक किए गए ऑडिट में लगभग सवा पांच लाख रुपये के हेरफेर का खुलासा हुआ है, जबकि लाखों रुपये के अन्य कार्य संदेह के घेरे में हैं।
ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार झाड़ियों और नालियों की सफाई में सबसे अधिक गड़बड़ी पाई गई। कई मामलों में बिना निविदा आमंत्रित किए ही सामान खरीदा गया और भुगतान कर दिया गया। इसके अलावा कई भुगतान बिना प्रधान या कमेटी के हस्ताक्षर के किए गए। पंचायत द्वारा सोलर लाइटें, पाइपें और हैंड सैनिटाइज़र जैसी सामग्री भी नियमों के विपरीत खरीदी गई।जांच टीम जिसमें एसईबीपीओ निशा गुप्ता, पंचायत निरीक्षक राकेश कुमार और उपनिरीक्षक दीपक जोशी शामिल थे, उन्होंने 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2023 तक की अवधि का ऑडिट किया।
टीम ने पाया कि इस दौरान मौजूदा प्रधान हरपाल कौर, पूर्व प्रधान सरिता देवी और पूर्व पंचायत सचिव अमनदीप ऐरी की मिलीभगत से कई वित्तीय अनियमितताएं हुईं। विकास खंड अधिकारी केएल वर्मा ने पुष्टि की कि ऑडिट में गंभीर गड़बड़ियां पाई गई हैं। उन्होंने मौजूदा पंचायत सचिव को विभागीय कार्रवाई और पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं।ग्राम पंचायत भटोली के मौजूदा सचिव जसवीर ने बताया कि बीडीओ ऊना के निर्देश पर मौजूदा और पूर्व प्रधान से पूछताछ की जा चुकी है, जबकि सचिव से पूछताछ अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि जांच जल्द पूरी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments