Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीएसएनएल का निदेशक बताकर दिया ठगी को अंजाम

                                       नारी निवासी व्यक्ति की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

 थाना सदर के तहत गांव नारी निवासी गणेश कुमार ने दो व्यक्तियों पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।


 
शिकायत के अनुसार बलजीत सिंह और अनूप शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का ठेका दिलाने का झांसा देकर उससे 20 लाख रुपये ले लिए, लेकिन न तो ठेका दिलाया और न ही रकम लौटाई। पुलिस अधीक्षक ऊना कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक,नवंबर 2024 में बलजीत सिंह (निवासी सेक्टर 50-डी, चंडीगढ़) ने गणेश कुमार से संपर्क कर खुद को बीएसएनएल का निदेशक बताया और कहा कि कंपनी जल्द हिमाचल में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम शुरू करने जा रही है। 

उसने काम का ठेका दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये मांगे। 26 नवंबर को शिकायतकर्ता चंडीगढ़ पहुंचा, जहां बलजीत के साथी अनूप शर्मा (निवासी मतलाहड़, तहसील जवाली, जिला कांगड़ा) से मुलाकात हुई। कुछ औपचारिकताओं के बाद गणेश कुमार ने बलजीत के खाते में 20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में आरोपी काम दिलाने में टालमटोल करने लगे और राशि लौटाने से भी कतराते रहे। मई 2025 तक का समय देने के बावजूद रकम वापस नहीं हुई। एसपी अमित यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों को जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments