केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने दी जानकारी
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज को सदन में बताया कि 220 किमी लंबे शिमला-कांगड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन, दो लेन और पेव्ड शोल्डर में विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग में शिमला से शालाघाट के बीच 31.500 किमी लंबे फोरलेन मार्ग की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के आधार पर लेन की आकृति और इंप्रूवमेंट की जाएगी। शालाघाट से दरोता के बीच 22.5 किमी लंबे फोरलेन मार्ग की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट अवार्ड कर दी गई है। पासवान ने बताया कि दरोता से कालरबाला के बीच 859.03 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य स्वीकृत कर दिया गया है।कालरबाला से नौणी चौक के बीच 25.4 लंबे मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इस मार्ग को 1244.43 करोड़ रुपये लागत से 12 मई 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा।
15.600 किमी लंबे नौणी चौक से भगेड़ के बीच मार्ग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। भगेड़ से हमीरपुर के बीच 42 किलो मीटर लंबे फोरलेन मार्ग की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट अवार्ड कर दी गई है। हमीरपुर बाईपास को 739.39 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है तथा इसका निर्माण कार्य अक्तूबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। 39.75 किलो मीटर लंबे हमीरपुर से भंगवार मार्ग को 1184.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है और इसका निर्माण कार्य 15 दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। 22.95 किमी लंबे फोरलेन भंगवार से कांगड़ा बाईपास मार्ग को 1322.95 करोड़ रुपये लागत से निर्मित किया जा चुका है।
0 Comments