Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्टंट करने वाले वाहन चालकों पर कसेगी नकेल

                                                   एफआईआर दर्ज होगी, पुलिस मुख्यालय ने दिए आदेश

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

वाहनों से स्टंट करने वाले चालकों के खिलाफ हिमाचल पुलिस सख्त रुख अपनाएगी। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अब स्टंट करते पकड़े जाने पर न केवल वाहन जब्त होगा बल्कि एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। 

यह फैसला यातायात नियमों का उल्लंघन कर लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने और यातायात बाधित करने वालों पर लगाम लगाने के लिए लिया गया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक तिवारी ने बताया कि हाल के दिनों में कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कुछ युवा बाइक, स्कूटी और कारों के साथ सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते पाए गए हैं।यह स्टंट न केवल उनके लिए बल्कि अन्य राहगीरों और वाहन चालकों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। इन गतिविधियों से अकसर सड़कों पर जाम लग जाता है और आम जनता को परेशानी होती है। 

हाल ही में सनवारा टोल प्लाजा पर स्कूटी चालक की ओर से किए गए स्टंट करने के आरोपी को गिरफ्तार कर स्कूटी जब्त की गई है। प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि स्टंट करने वालों को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए।यदि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर लापरवाही से गाड़ी चलाते या स्टंट करते पाया जाता है, तो मोटर वाहन अधिनियम के तहत उसका वाहन तुरंत जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ ही सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने और लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने की धाराओं में एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। डीजीपी अशोक तिवारी ने प्रदेश के लोगों से भी अपील की है कि ऐसे कृत्यों से बचें और यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही यदि कहीं भी इस तरह के स्टंट होते देखें तो पुलिस को सूचित करें। 


Post a Comment

0 Comments

एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र से हवाई अड्डा तक होगा तटीकरण