खेल प्रेमियों की उम्मीदें या उद्योग का जाल?
पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान
पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल विधानसभा में युवा सेवाएं एवं खेल मन्त्री यादवेन्द्र गोमा से जानने का प्रयास करें कि चिम्वलहार में यह इंडोर स्टेडियम बन रहा है या कोई कारख़ाना।
यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा तत्कालीन मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने चिम्वलहार में इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा ही नहीं की बल्कि एक निर्धारित समय के भीतर राजस्व विभाग के नाम दर्ज इस जमीन का खेल विभाग के नाम हस्तांतरण करवाया । पूर्व विधायक ने कहा यह सभी जानते है कि चिम्वलहार में पटवार ट्रेनिंग सेंटर होता था जिसे कांग्रेस शासन काल में ही जोगिंदर नगर बदल दिया गया था। परिणामस्वरूप इस पटवार प्रशिक्षण केन्द्र का यह भवन दिन प्रतिदिन जर्जर होता चला गया । इस विषय को तत्कालीन मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी के ध्यानार्थ लाया गया ओर यहाँ पटवार प्रशिक्षण केन्द्र की जगह युवा फिटनेस केन्द्र खोलने की मांग की । जिसे जय राम ठाकुर जी ने पूरा किया ।
इस तरह भूमि हस्तांतरण सम्बन्धी तमाम प्रक्रिया पूरी करने के उपरान्त लोक निर्माण विभाग द्वारा इस प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम का 18 लाख रुपये का प्राकलन तैयार कर आगामी उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया । उस एवज़ में बाकायदा टोकन मनी के रूप में पैसा लोक निर्माण विभाग के पास भी आ गया । पूर्व विधायक ने कहा बाद में पता नहीं किस दबाव के चलते यह पैसा पी डब्ल्यू डी विभाग से वापस ले लिया ओर इस इंडोर स्टेडियम का आकार भी कम कर दिया गया ओर राशि भी वन थर्ड ( एक तिहाई ) घटा कर रख दी । पूर्व विधायक ने हैरानगी प्रकट करते हुए कहा यह इंडोर स्टेडियम उनके घर से थोड़ी ही दूरी पर बन रहा है मगर उन्हें आज दिन तक यह पता नहीं चला कि यह इंडोर स्टेडियम बन रहा है या कोई कारखाना । साथ ही इस भवन का निर्माण कोन सी एजेन्सी के माध्यम से करवाया जा रहा कोई अता पता है। पूर्व विधायक का आरोप है कि इस इंडोर स्टेडियम के तत्वावधान में जो कुछ प्रस्तावित था उसका चीर हरण करके रख दिया है। ऐसे में विधायक महोदय विधानसभा में जानकारी हासिल करें कि आखिर यह बन क्या रहा है ।
0 Comments