70 विद्यार्थियों ने स्वयं को कक्षाओं में बंद कर अपने आप को सुरक्षित बचाया
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
राजकीय उच्च पाठशाला मझारनू में रंगड़ों के हमले से शारीरिक शिक्षक प्रवीण शर्मा और एक छात्रा घायल हुई है। स्कूल के करीब 70 विद्यार्थियों ने स्वयं को कक्षाओं में बंद कर अपने आप को सुरक्षित बचाया।
वीरवार सुबह करीब 9:30 से दस बजे के बीच अचानक रंगड़ों के एक झुंड ने हमला कर दिया। प्रधानाचार्य गिरीश ठाकुर ने बिना समय गंवाए दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में उपचार के लिए पहुंचाया। घायल शिक्षक प्रवीण शर्मा को उपचार के लिए दाखिल किया गया।
आंशिक तौर से घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार दिलाकर अस्पताल से चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी है।घायल शारीरिक शिक्षक प्रवीण शर्मा ने बताया कि रंगड़ों के एक झुंड ने अचानक हमला बोल दिया। सिर पर 15 से 20 रंगड़ों के हमले से वह बेहोश हो गए। वर्षा के कारण स्कूल में प्रार्थना सभा शुरू नहीं हो पाई थी, अन्यथा और विद्यार्थी भी रंगड़ों के हमले से घायल हो जाते।
0 Comments