आरोपी ने 2017 में उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
सेशन जज मंडी की अदालत ने दुष्कर्म और धमकी के मामले में आरोपी द्रंग निवासी भूपेंद्र सिंह उर्फ विक्की ठाकुर को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार 11 अप्रैल 2019 को पीड़िता ने पुलिस थाना सदर में शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोप था कि आरोपी ने 2017 में उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया।कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बच्चों और पति को जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मामले दर्ज किए थे। जांच के बाद चालान अदालत में दायर किया। अदालत ने पाया कि पीड़िता ने घटना के करीब दो साल तक पुलिस या अपने पति को कोई जानकारी नहीं दी। वीडियो या फोटो आरोपी के मोबाइल में बरामद नहीं हुए। तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अदालत ने आरोपी को संदेह का लाभ देते हुए बरी करने के आदेश दिए।
0 Comments