हिमकेयर योजना से हुआ पूरा खर्च
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज टांडा ने चिकित्सा क्षेत्र में नया कीर्तिमान रचा है। कॉलेज के सीटीवीएस विभाग ने पहली कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्ट (सीएबीजी) सर्जरी सफलतापूर्वक की है। यह जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मिलाप शर्मा ने शुक्रवार को दी।
उन्होंने बताया कि कांगड़ा के 47 वर्षीय मरीज को पिछले एक वर्ष से सीने में दर्द और सांस फूलने की समस्या थी। जांच में पता चला कि उसकी तीनों हृदय धमनियां बंद थीं और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया था। आठ अगस्त को मरीज की बाईपास सर्जरी हार्ट-लंग मशीन के जरिए की गई। सर्जरी के बाद मरीज की हालत में निरंतर सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।उन्होंने कहा कि सर्जरी का खर्च हिमकेयर योजना में वहन किया गया।
डॉ. देशबंधु शर्मा के नेतृत्व में डॉ. विकास पंवार और डॉ. पुनीत शर्मा की टीम ने यह जटिल सर्जरी की। एनेस्थीसिया टीम में डॉ. भारती गुप्ता, डॉ. धीरज, डॉ. अमन ठाकुर, डॉ. आर्यन ने योगदान दिया।प्रिंसिपल डॉ. मिलाप शर्मा ने बताया कि पहले ही कॉलेज में हृदय वाल्व की मरम्मत, प्रतिस्थापन और जन्मजात दोषों की सर्जरी की जाती रही है। अब सफल बाईपास सर्जरी से मरीजों को अपने घर के पास ही बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि कुछ और उपकरण मिल जाने से भविष्य में और भी जटिल सर्जरी करना संभव होगा।
0 Comments