15 को ऐसे होंगे स्कूलों में कार्यक्रम
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल के स्कूलों में पूर्व और सेवारत सैनिकों के सम्मान में इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित होगा। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने समारोह के अनिवार्य आयोजन के लिए स्कूल शिक्षा निदेशक को पत्र जारी किया है।
विद्यार्थियों में देशभक्ति के जज्बे को बढ़ावा देने और सशस्त्र बलों के बलिदान का सम्मान करने के लिए यह पहल की गई है।शिक्षा विभाग ने राज्यभर के सभी सरकारी स्कूलों को एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं। 15 अगस्त के उत्सव के दौरान स्थानीय समुदाय के पूर्व सैनिकों और सेवारत सैन्य कर्मियों को विशेष अतिथि के रूप में शामिल करने को कहा गया है। स्कूलों में होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आसपास रहने वाले पूर्व सैनिकों या वर्तमान में सेवारत रक्षा कर्मियों की पहचान करने और उन्हें आमंत्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
इस कदम का उद्देश्य न केवल समारोह को भव्यता और महत्व प्रदान करना है, बल्कि युवा पीढ़ी को रक्षा सेवाओं के लिए प्रेरित करना भी है।समारोह में उपस्थित सबसे वरिष्ठ पूर्व सैनिक या सेवारत सैनिक को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराने का सम्मान दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि यह छात्रों में राष्ट्रीय गौरव और कृतज्ञता की गहरी भावना जगाने का एक अद्भुत अवसर है। इन आयोजनों में रक्षा कर्मियों को शामिल कर न केवल उनकी सेवाओं को सम्मान दिया जा रहा है, बल्कि छात्रों को वास्तविक जीवन के नायकों से प्रेरणा लेने का अवसर भी दे रहे हैं।
0 Comments