आरोग्य मंदिर बनने से विभिन्न प्रकार की सुविधाओं में भी होगा इजाफा
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
जिले के ग्रामीण इलाकों में संचालित आयुष वेलनेस केंद्रों को अब आयुष आरोग्य मंदिर के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। इस संबंध में विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सकों को पहले ही पंचकर्म, कपिंग थैरेपी, जोंक थैरेपी सहित अन्य पारंपरिक उपचार पद्धतियों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। जिले के लगभग 48 वेलनेस केंद्रों के प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन मंदिरों में आधुनिक उपकरणों के साथ सभी विशेष उपचार सेवाएं उपलब्ध होंगी, ताकि ग्रामीणों को जिला मुख्यालय या अन्य अस्पतालों का रुख न करना पड़े।
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार और लोगों को इससे जोड़ने के प्रयास लगातार जारी हैं। जल्द ही इन केंद्रों को अपग्रेड करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।जिले में चल रहे आयुष वेलनेस केंद्रों को अब आयुष आरोग्य मंदिर के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए दिशा-निर्देश विभाग की तरफ से जारी कर दिए गए हैं।
0 Comments