Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खेतों की रखवाली करने गईं मां व बेटी खड्ड में बहीं

                                                      जुन्गा के दरभोग पंचायत के पराड़ी गांव की घटना

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

दरभोग पंचायत के पराड़ी गांव की पराड़ी खड्ड में बहने से मां-बेटी की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मां और बेटी खेतों में फसल की रखवाली करने के लिए गई थीं। मृतकों लीलावती (40) पत्नी रामकिशन शर्मा गांव पराड़ी और शीतल (10) पुत्री रामकिशन शर्मा निवासी गांव पराड़ी शामिल हैं। 

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार रामकिशन ने बताया कि वीरवार दोपहर के समय पत्नी लीलावती और उनकी बेटी शीतल खेत में गोभी की फसल की रखवाली करने के लिए गई थी। इस दौरान बंदरों को भागते समय दोनों खड्ड के पास पहुंच गईं। क्षेत्र में बारिश के कारण खड्ड उफान पर थीं। इस दौरान किसी कारणवश दोनों पानी के तेज बहाव में बह गईं। शाम करीब 4:00 जब दोनों घर नहीं पहुंचीं तो परिवार के सदस्यों और गांव के लोगों ने उन्हें तलाश करना शुरू किया। 

दोनों के शव कुछ दूरी पर बरामद कर लिए गए। पंचायत प्रधान तनु उर्फ तारा भारद्वाज ने बताया कि मृतकों का परिवार गरीब और खेती-बाड़ी करता है।इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से उचित मुआवजा देने की मांग की है। सूचना मिलते ही ढली पुलिस स्टेशन से भी एक टीम मौके पर पहुंच गई है और इस संबंध में आगामी कार्रवाई की जा रही है। रामकिशन की तीन बेटियां हैं जिसमें शीतल सबसे छोटी थी और छठी कक्षा में पढ़ती थी।


Post a Comment

0 Comments

खेतों की रखवाली करने गईं मां व बेटी खड्ड में बहीं