Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना: अब 30 तक करें आवेदन

                                       युवा नवाचार को मिलेगा बढ़ावा, इंस्पायर अवार्ड की तिथि बढ़ी

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक विद्यार्थी 30 सितंबर तक ईएमआईएएस पोर्टल पर पंजीकरण और इंस्पायर मानक मोबाइल एप से आवेदन कर सकते हैं।

योजना के लिए अभी तक जिले के 165 सरकारी और निजी स्कूलों के करीब 635 विद्यार्थियों ने आवेदन किया हैं। पहले आवेदन करने की तिथि 15 सितंबर तक निर्धारित की गई थी। कई विद्यार्थी किन्हीं कारणों से आवेदन नहीं कर पाएं हैं, इसलिए आवेदन की तिथि 30 सितंबर कर बढ़ा दी गई है।इस योजना का लाभ छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी उठा सकते हैं। सरकारी और निजी स्कूलों के पांच-पांच विद्यार्थी इसके लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। इसमें तीन विद्यार्थी छठी से 10वीं और दो विद्यार्थी 11वीं और 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के होने चाहिए।

 इस योजना में विद्यार्थियों की ओर से विज्ञान विषय पर मॉडल तैयार किए जाते हैं। इसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी नई सोच को आगे रख सकते हैं। नया और बेहतरीन विचार देने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।चयनित विद्यार्थियों को अपने विचार को मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए सरकार की ओर से 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह राशि विद्यार्थियों के खाते में डाली जाएगी। इंस्पायर अवाॅर्ड मानक योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनशीलता और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देना है।

Post a Comment

0 Comments

पर्यटन को नई उड़ान: सीएम स्टार्टअप योजना को हरी झंडी