806 बिजली ट्रांसफार्मर बंद, जनता हो रही परेशान
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में रुक-रुककर बारिश का दाैर लगातार जारी है। राज्य में जगह-जगह भूस्खलन से शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तीन नेशनल हाईवे सहित 586 सड़कें बंद रहीं। इसके अतिरिक्त 806 बिजली ट्रांसफार्मर व 364 जल आपूर्ति स्कीमें भी प्रभावित हैं।
कुल्लू जिले में 204, मंडी 156, शिमला 57, कांगड़ा 44, चंबा 35 व सिरमाैर में 32 सड़कें बंद हैं। राजधानी शिमला सहित आसपास भागों में आज भी माैसम खराब बना हुआ है। बीती रात हुई भारी बारिश के चलते गांव पिपली के नजदीक भूस्खलन हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह भूस्खलन अब भी लगातार जारी है, जिसकी वजह से क्षेत्र के कुछ मकानों और गोशालाओं को खतरा बढ़ गया है। पंचायत प्रधान इंदर सिंह ने जानकारी के देते हुए कहा कि एक मकान को प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से खाली करवाया जा रहा है, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो। लोग दहशत में रातभर जागते रहे और अपने परिवारों व मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश में लगे रहे।
प्रधान ने प्रशासन से तत्काल राहत और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। वहीं मौके पर हालात को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से दूर रहने की अपील की जा रही है।माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 18 सितंबर तक बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है। कुछ स्थानों में 13 व 14 सितंबर को अंधड़ चलने व भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। बीती रात को मुरारी देवी में 75.0, मंडी 61.8, सुंदरनगर 52.4, स्लापड़ 46.6, कांगड़ा 43.7, घाघस 40.0, जोगिंद्रनगर 27.0, बग्गी 17.9, कसौली 17.2 व धर्मपुर में 14.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
0 Comments