Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिले की अब तक की सबसे बड़ी चिट्टा खेप बरामद

                                                             नशे के कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा

बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में पुलिस थाना घुमारवीं पुलिस टीम ने सोमवार को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान अब तक की सबसे बड़ी चिट्टे की सबसे बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की। 

पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी को रोककर तलाशी ली।तलाशी में गाड़ी में सवार राहुल (20) पुत्र हंसा निवासी वार्ड नंबर-2, वीपीओ फतेहगढ़ चुरियां, जिला गुरदासपुर (पंजाब) और अभी कुमार (20) पुत्र अरुण कुमार निवासी मकान नंबर 886, गली नंबर 3, चमरंग रोड, जिला अमृतसर (पंजाब) से कुल 518.4 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों के खिलाफ थाना घुमारवीं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिले में अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया है। पुलिस कप्तान से लेकर जिले के सभी पुलिस आला अधिकारी और पूरा अमला एक्शन में है। जिलेभर में पुलिस गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं और संभावित ठिकानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

रेन शेल्टर तोड़ने पर कांग्रेस पार्षदों में हंगामा