सांसद बोले- संकट की घड़ी में जेब पर डाका डाल रही है सरकार
हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सीमेंट के दाम बढ़ाये जाने पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार आपदाकाल में जनता की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है।
एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी बचत उत्सव शुरू कर जनता को राहत देने का काम किया था, जिसमें सीमेंट के भी दाम कम हुए थे लेकिन कांग्रेस ने प्रदेश में सीमेंट के दाम बढ़ाकर जनहित से खिलवाड़ करने का काम किया है।अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश में मौजूदा कांग्रेस सरकार का नैतिक पतन हो चुका है। इस सरकार को आपदा से जूझ रहे हिमाचल के हितों से कोई मतलब नहीं है बल्कि इनका ध्यान सिर्फ अपनी जेबें भरने पर है। नवरात्रि के प्रथम दिन ही पीएम मोदी ने जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत की ताकि आम जनता की त्योहारों में खुशी दोगुनी हो सके व उनकी बचत में इजाफा हो।
जीएसटी की इस कमी से सीमेंट भी अछूता नहीं है। सीमेंट पर जीएसटी की दरों को 28 से 18 फीसदी कर दिया गया, लेकिन हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में इस पर टैक्स बढ़ा कर सीमेंट के दामों में इजाफा करने व जनता की जेब पर डाका डालने का काम किया है। हिमाचल सरकार ने सीमेंट पर लगने वाला टैक्स 11 से 16 रुपये प्रति बैग कर दिया है जिस से जनता को अब प्रति बैग 5 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सदा हिमाचल के हितों के साथ खड़ी रही है।
0 Comments