भारी बारिश का अलर्ट, आज सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
मौसम विज्ञान विभाग शिमला की ओर से कांगड़ा जिले के लिए दो सितंबर को रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला दंडाधिकारी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 के तहत आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार जिले में सभी सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थान, तकनीकी संस्थान, कॉलेज, विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय एचपी (सभी परिसर), निफ्ट कांगड़ा, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र दो सितंबर को बंद रहेंगे। केवल आवासीय संस्थानों को इससे छूट दी गई है। आदेश में कहा गया है कि जो सरकारी अध्यापक सड़क संपर्क बाधित होने के कारण विद्यालय नहीं पहुंच पाएंगे, वे घर से ही ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे।
ऑनलाइन कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति का विवरण संबंधित उपनिदेशक (प्राथमिक या उच्च शिक्षा) को भेजना अनिवार्य होगा। इसके अलावा सभी उपमंडलाधिकारियों को यह अधिकार दिया गया है कि वे आवश्यकतानुसार सरकारी शिक्षकों की सेवाएं राहत सामग्री वितरण, राशन वितरण और अन्य आपदा प्रबंधन संबंधी कार्यों के लिए ले सकते हैं। जिला दंडाधिकारी ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments