Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एचपीपीएससी ने जारी किए दो भर्ती परीक्षाओं के प्रवेश पत्र

                                                          इस लिंक से करें डाउनलोड; देखें एग्जाम डेट

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं। साथ ही, हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा-2024 के लिए व्यक्तित्व परीक्षण/मौखिक परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के ई-कॉल लेटर भी जारी कर दिए गए हैं। 

जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (मुख्य)  परीक्षा 25 सितंबर से 1 अक्तूबर 2025 तक आयोजित होगी। आयोग ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे अपने ई-प्रवेश पत्र को विस्तृत निर्देशों के साथ ए-4 आकार के कागज पर डाउनलोड करें। ध्यान रहे कि ई-प्रवेश पत्र अलग-अलग उम्मीदवारों को भेजे नहीं जा रहे हैं, इसलिए सभी को इसे स्वयं वेबसाइट से डाउनलोड करना आवश्यक है।आयोग ने उम्मीदवारों को सूचित किया है कि HPAS मुख्य परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा केंद्र का प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें और अपने एडमिट कार्ड व आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं।अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि प्रवेश प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए उम्मीदवार 0177-2629738, 2624313 या टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा-2024 के व्यक्तित्व परीक्षण/मौखिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर को सत्यापन प्रपत्र और निर्देशों के साथ डाउनलोड कर परीक्षा के दिन साथ लाएं।हिमाचल प्रदेश में सिविल जज के कुल 21 पद भरे जाने हैं। जिनमें अनारक्षित के लिए 11 पद (जिसमें 9 अनुमानित पद शामिल हैं), हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति के लिए 3 पद, हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जनजाति के लिए 3 पद, और हिमाचल प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 पद (जिसमें 1 अनुमानित पद शामिल है)।


Post a Comment

0 Comments

प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिवस नारीशक्ति को समर्पित