Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रामपुर में चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़

                                                               चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

शिमला जिला पुलिस ने रामपुर में चल रहे चिट्टा तस्करी के एक और नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को किन्नौर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजदीप, कृष्ण कुमार, ईवान और हिमांशु निवासी जिला किन्नौर के रूप में हुई है। 

अभी तक इस मामले में पुलिस जांच में मिले सबूतों के आधार पर पुलिस सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक आने वाले दिनों में इस मामले में कई और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। मामला उस समय सामने आया जब पुलिस ने 22 अगस्त को एक एफआईआर दर्जकर करीब 17 ग्राम चिट्टे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।पुलिस ने प्रारंभिक जांच के दावा किया है कि यह पूरा गिरोह जिला शिमला के रामपुर और आसपास के क्षेत्रों में नशा तस्करी को अंजाम दे रहा था। इसी आधार पर पुलिस ने 13 सितंबर को राजदीप नाम के शख्स को गिरफ्तार किया और 14 सितंबर को तीन और आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। चारों आरोपियों को कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ और अन्य सबूतों के आधार पर इनसे से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर भी गहनता से पड़ताल कर रही है।

जिला पुलिस ने मिशन भरोसा के तहत चिट्ट समेत अन्य नशों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत इस वर्ष अभी तक करीब 199 केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें 455 के करीब आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें 442 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं। इस साल पुलिस ने कई बड़े अंतरराज्यीय गिरोहों को भी पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पंजाब में पाकिस्तान की सीमा से नशा तस्करी के मुख्य सप्लायरों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने संदीप शाह, गुरमीत, विजय सोनी, शर्मा गिरोह समेत कई ऐसे गिरोहों का भंडाफोड़ किया है, जो कि जिले के युवाओं को नशे के दलदल में धकेलकर उनकी जिंदगी को बर्बाद कर रहे थे।पुलिस ने नशा तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पिछले तीन साल में पुलिस ने ऐसा मैकेनिज्म तैयार किया है. जिससे की जिले में लंबे समय से सक्रिय गिरोहों को पकड़ा जा चुका है। इससे लोगों में पुलिस की कार्रवाई के प्रति विश्वास बढ़ा है और उनसे महत्वपूर्ण सूचनाएं मिल रही है। नशा तस्करी के खिलाफ आने बाले दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी।



Post a Comment

0 Comments