सास के निधन के एक घंटे बाद बहू ने भी तोड़ा दम
हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के जाहू गांव में सास की मौत के बाद सदमे में बहू की भी मौत हो गई। इसके बाद दोनों की एक ही चिता पर दाह संस्कार किया गया।
ग्रामीणों के अनुसार 85 वर्षीय दमोदरी की बुधवार शाम को 7 बजे मौत हो गई, जोकि कुछ दिनों से अस्वस्थ चली रही थी। सास की जैसे ही मौत हुई बहू रमेशा देवी पत्नी कश्मीर सिंह सास के शव से लिपटकर रोने लगी। इसी दौरान वह बेहाश हो गई।स्थानीय लोगों व परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल भोरंज पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों ने बताया कि एक घंटे के अंतराल में ही सास और बहू की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सास और बहू के बीच गहरा प्रेम था।
सास की मौत का गहरा सदमा बहू रमेशां देवी सहन नही कर पाई, जिससे उसकी भी मौत हो गई।दोनों की एक साथ अंतिम यात्रा निकाली गई और वीरवार को श्मशान घाट पर एक ही चिता पर दोनों का संस्कार किया गया। यह घटना देखकर परिजन, रिश्तेदार और गांववासी बेहद भावुक हुए। बहू का पति कश्मीर सिंह पहले ही अस्वस्थ चल है। पत्नी और मां की एक साथ मौत हो जाने पर उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। विधायक भोरंज सुरेश कुमार ने रमेशां देवी और दमोदरी की एक साथ मौत होने पर गहरा दुख प्रकट किया है। जाहू पंचायत प्रधान अनुराधा शर्मा एवं पूर्व प्रधान रोशन लाल ने कहा कि सास-बहू में बड़ा प्रेम था। दोनों की मौत से गांव में माहौल गमगीन है।
0 Comments