हादसे ने बढ़ाई चिंता, राहत कार्य जारी
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
पंचायत देहन में कच्चा मकान गिरने से पांच महिलाएं घायल हो गई हैं। घायल महिलाओं को अस्पताल भेजा गया है। यहां से उपचार के बाद इनको घर भेज दिया गया है।
ये महिलाएं देहन में रिश्तेदार के घर शोक व्यक्त करने पहुंची थीं।जानकारी के मुताबिक देहन पंचायत में पिछले दिनों स्वर्णा देवी के पति मोती राम की मौत हो गई थी। इस पर ग्रामीण और रिश्तेदार शोक जताने उनके घर आए थे। इसी बीच वे जब दोपहर को घर के ऊपरी हिस्से में खाना खाने बैठे थे तो घर का यह हिस्सा नीचे बैठ गया। इससे गायत्री देवी पत्नी प्रेम चंद, सुनीता देवी पत्नी अमर सिंह निवासी देहन, अनुराधा पत्नी इंद्रजीत निवासी बलोटा धीरा, पवना देवी पत्नी जुल्फी राम निवासी बोदल व विमला देवी पत्नी प्रेम चंद निवासी घायल हो गईं।
इससे इनको चोटें आईं और इनको पालमपुर अस्पताल लाया गया, जबकि स्वर्णा देवी दूसरे कमरे में होने पर सुरक्षित रहीं।पंचायत प्रधान सरिता कुमारी ने कहा कि मौके का दौरा कर राजस्व विभाग को सूचित कर दिया है। पटवारी पूजा वालिया ने कहा कि इसकी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। थाना प्रभारी भवारना गुरदेव सिंह ने कहा कि पुलिस मौके पर गई थी। घायल महिलाओं को पालमपुर अस्पताल भेजा गया है।
.jpeg)

0 Comments