Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

टैलेंट दे दन दना दन ग्रांड फिनाले सम्पन्न

                                                       ग्रांड फिनाले में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन

काँगड़ा,रिपोर्ट पंकज 

आपना कांगडा एंटरटेनमेंटं के बैनर तले जहां युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए पूरे हिमाचल में ऑडिशन किए गए उसका ग्रैंड फिनाले रविवार को कांगडा में आयोजित किया गया। 

जिसमें प्रतिभागियों ने मॉडलिंग डांसिंग एक्टिंग कॉमेडी योग और अन्य गतिविधि में अपनी कला को दिखाया । कार्यक्रम में हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया जबकि एपीएमसी के अध्यक्ष निशु मोंगरा जी ने विजेताओं को स्मृत चिन्ह देकर सम्मानित किया और श्री करनैल राणा जी कार्यक्रम में सेलिब्रिटी कलाकार के रूप में उपस्थित रहे और उनके साथ सौरभ शर्मा जी उपस्थित रहे । ग्रुमिंग में की भूमिका शीतल शर्मा ने निभाई , जबकि सोनिया मल्होत्रा को मोस्ट पॉपुलर फेस ऑफ़ द ईयर 2025 से नवाजा गया। 

भारती पराशर ,  सीमा अवस्थी , नरेंद्र त्रेहन जी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में मंच के ब्रांड प्रमोटर रिया शर्मा , वेदांशी कौल , सानिया ठाकुर , और सृजनी  दास ने चार चांद लगा दिए। नृत्य के निर्णायक मंडल में दिव्यांशु और प्रियांशु उपस्थित रहे , जबकि योग के निर्णायक मंडल में निशा जी ने अपनी अहम भूमिका निभाई ,  माडलिंग की निर्णायक मंडल में एकटर तन्वी नरयाल और खान उपस्थित रहे , जबकि संगीत की निर्णायक मंडल में नीरा चौहान और मान सिंह मान ने अपनी हम भूमिका निभाई ।

Post a Comment

0 Comments

पंजाब बॉर्डर से नादौन तक फोरलेन का निर्माण