Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

टीईटी 2025 आवेदन की अंतिम तिथि,टीईटी परीक्षा के 10 विषय

                                                        हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा नोटिफिकेशन

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर में होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए आवेदन करने की तिथि दो और बढ़ा दी गई है। 10 विषयों के टेट के लिए अभ्यर्थी अब सात-आठ अक्तूबर को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि कुछ अभ्यर्थी टेट के लिए तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसके चलते शिक्षा बोर्ड ने अभ्यर्थियों को मौका देते हुए आवेदन करने के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय दिया है।अभ्यर्थियों को अपना आवेदन पूर्ण रूप से भरना होगा, क्योंकि इन दो दिनों में आने वाले आवेदनों पर किसी भी अभ्यर्थी को गलती सुधार करने का मौका नहीं मिलेगा। 

अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी (नॉन-मेडिकल), लैंग्वेज टीचर, टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (मेडिकल), पंजाबी और उर्दू विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी स्पेशल एजुकेटर (प्री प्राइमरी टू कक्षा पांच) और स्पेशल एजुकेटर (कक्षा छह से 12वीं) के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments

अब चढ़ावे की गणना के तुरंत बाद बैंक को सौंपा जाएगा कैश