सेरिंग युदोन ने भी ग्रहण किया दायित्व
धर्मशाला,ब्यूरो रिपोर्ट
केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के सिक्योंग सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नांग्सा छोदोन और सेरिंग युदोन ने अतिरिक्त चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया।
समारोह की शुरुआत नेचुंग दोर्जे दर्यांगलिंग मठ के भिक्षुओं की ओर से मंगलकामनाओं की प्रार्थना से हुई। इसके बाद मुख्य न्याय आयुक्त येशी वांगमो ने दोनों नव-निर्वाचित अतिरिक्त चुनाव आयुक्तों को शपथ दिलाई।इस अवसर पर संसद अध्यक्ष खेन्पो सोनम तेनपाल, तिब्बती न्याय आयुक्त दवा फुंकी और फगपा सेरिंग, सुरक्षा विभाग की मंत्री डोल्मा ग्यारी, सूचना एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग की मंत्री नोरजिन डोल्मा, मुख्य चुनाव आयुक्त लोबसांग येशी, महालेखापरीक्षक ताशी तॉपग्याल, लोक सेवा आयोग के सदस्य पासंग त्सेरिंग और त्सुलत्रिम दोर्जे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
1954 में तिब्बत के किरोंग (चीनी : जिलोंग) में जन्मीं नांग्सा छोदोन एक अनुभवी प्रशासक हैं।उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद 1977 में सीटीए में सेवा आरंभ की। अपने चार दशक लंबे प्रशासनिक कार्यकाल में उन्होंने शिक्षा विभाग, लोक सेवा आयोग, अफ्रीका में दलाई लामा के प्रतिनिधि कार्यालय और विभिन्न तिब्बती बस्तियों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वहीं 1963 में देहरादून में जन्मी सेरिंग युदोन ने मैसूर विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की। 2006 से 2021 तक वह निर्वासित तिब्बती संसद की सदस्य भी रहीं।
0 Comments