महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी एसडीएम ऊना विश्व देव मोहन चौहान के खिलाफ महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने स्वत: संज्ञान लिया है। मामला महिला आयोग के संज्ञान में आने के बाद एसपी ऊना अमित यादव से उन्होंने खुद फोन पर बात की और मामले पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी एसडीएम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बुधवार को आरोपी एसडीएम के ठिकानों पर एसआईटी की टीम ने दबिश दी। एक टीम ने आरोपी एसडीएम के सिरमौर जिला के पैतृक गांव में दबिश दी, तो एक टीम शिमला में हर गतिविधि देख रही है। एसआईटी के प्रभारी एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा के अनुसार आरोपी एसडीएम ऊना का मोबाइल घटनाक्रम के बाद से ही स्विच ऑफ आ रहा है। अभी तक लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई है।
मामला उजागर होने के बाद पीड़ित महिला खिलाड़ी के पीछे जिस गाड़ी को दौड़ाया था, पुलिस ने उस गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। अभी तक आरोपी एसडीएम का कोई भी अता-पता नहीं है। इस मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी कुछ नहीं बोल रहे। पुलिस ने इस मसले से जुड़े कार्यालय से लेकर लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह तक के अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान कलमबद्ध किए हैं।एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि 3 अक्तूबर को मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में होने से पहले पुलिस को कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं। एसपी ऊना अमित यादव के अनुसार मामले में एसआईटी की टीम जगह-जगह दबिश दे रही है। मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है।
0 Comments