शिक्षा संस्थानों में खाली आरक्षित सीटें होंगी सामान्य वर्ग के नाम
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
अटल मेडिकल एवं अनुसंधान यूनिवर्सिटी (एएमआरयू) नेरचौक ने पीजी एमडी, एमएस, डीएनबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। दो राउंड तक पात्र उम्मीदवार न आने पर आरक्षित सीट सामान्य अनारक्षित को तीसरे राउंड में आवंटित की जाएगी।
इस बार हिमाचल के छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटें भी बढ़ेंगी। इसकी आधिकारिक सूचना फिलहाल जारी नहीं हुई है। इस सप्ताह आधिकारिक रूप से यह सूची जारी होगी। इसके अलावा हिमाचली कोटा हिमाचली प्रमाण पत्र के बजाय हिमाचल से एमबीबीएस करने पर मिलेगा। पीजी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 3600 रुपये, एससी एवं एसटी वर्ग के लिए 2500 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए निशुल्क रखा गया है।
आवेदन केवल वही उम्मीदवार कर सकेंगे, जिन्होंने एनईईटी-पीजी 2025 परीक्षा में निर्धारित न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त किए हों। काउंसलिंग में हिमाचल प्रदेश के सभी छह सरकारी मेडिकल कॉलेज इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा (कांगड़ा), श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक (मंडी), डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन, पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा और डॉ. आरके मेडिकल कॉलेज हमीरपुर शामिल हैं।निजी क्षेत्र से महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल कॉलेज कुमारहट्टी (सोलन) को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया गया है।
एमडी, एमएस और डीएनबी पाठ्यक्रमों की अवधि तीन वर्ष होगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी और उम्मीदवारों को पंजीकरण, शुल्क भुगतान, आवेदन की पुष्टि प्रति डाउनलोड करने और दस्तावेज सत्यापन जैसी सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी करनी होंगी। आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है। उम्मीदवार प्रोस्पेक्टस पढ़कर ही आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन करते समय प्रोस्पेक्टस के अनुसार ही सभी चीजें भरें। किसी भी शंका पर हेल्पलाइन पर संपर्क करें।



0 Comments