Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में सुदृढ़ होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

                      क्षेत्रों में जहां नए स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे, वहीं बिस्तर और उपकरणों की भी खरीद होगी

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचा और सुदृढ़ होगा। क्षेत्रों में जहां नए स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे, वहीं बिस्तर और उपकरणों की भी खरीद होगी। केंद्र सरकार ने 15 वें वित्तायोग में हिमाचल सरकार को 51.79 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। 

इस राशि को ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के आधारभूत ढांचे में खर्च किया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से अलग-अलग तीन हेड में यह पैसा जारी किया गया है। पहले में 16.77 करोड़, दूसरे में 31.33 और तीसरे में 4.13 करोड़ मंजूर किए गए हैं। जिलों में कई औषधालय का निर्माण होगा जबकि कई की दशा को सुधारा जाना है।उधर, प्रदेश सरकार भी ग्रामीण क्षेत्रों को लोगों को घर द्वार पर चिकित्सा सुविधा देने का फैसला लिया है। बुजुर्गों का घर पर इलाज हो, इसके चलते डाॅक्टरों की टीम लोगों के घर भेजी जाएगी। रुटीन के टेस्ट मौके पर ही लिए जाएंगे। 

अगर कोई बुजुर्ग गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो ऐसी स्थिति में उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाने की सलाह दी जाएगी। सरकार की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तीन बिस्तर सहित उपकरण स्थापित किए जाने हैं। हालांकि अधिकांश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में यह व्यवस्था कर ली गई है। दूरदराज के क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से भी मरीजों के सैंपल नजदीकी स्वास्थ्य संस्थानों तक पहुंचाए जाने हैं। प्रदेश सरकार की ओर से इसका ट्रायल किया जा चुका है।हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक डाॅक्टर, एक नर्स और एक फार्मासिस्ट की तैनाती की जा रही है। ताकि, मरीजों को घर द्वार पर ही उपचार मिल सके। इसके अलावा इन केंद्रों के लिए नए उपकरण खरीदने की भी प्रक्रिया शुरू की गई है।



 

Post a Comment

0 Comments

पंचायतीराज चुनाव पर कैबिनेट में हो सकती है चर्चा