शिकायत के आधार पर करीब 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस थाना मैहतपुर के तहत जखेड़ा गांव में सोमवार रात को पिता व पुत्रों के साथ पिटाई का मामला सामने आया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर करीब 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उमेश कुमार निवासी जखेड़ा तहसील व जिला ऊना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार रात के समय वह घर के बाहर गली में अपने बेटे के साथ था।इस दौरान वहां पर गांव के मोहन लाल, गिरधारी लाल, गोपाल कृष्ण, रोहन कुमार व सुरेन्द्र कुमार के साथ कुछ लोग किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भाई मनदीप उन लोगों को समझाने लगा कि आप झगड़ा मत करो अपने घर जाओ। इस पर आरोपी मोहन लाल, गिरधारी लाल, गोपाल कृष्ण, रामपाल, मनदीप नाहर व संदीप उर्फ गिन्नी ने उसके भाई मनदीप के साथ धक्का-मुक्की की।उसके पिता भी मौका पर आ गए और उन्हें घर ले गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि थोड़ी देर बाद करीब 18 आरोपियों ने उनके घर में आकर उसकी, उसके भाई व पिता की पिटाई कर दी। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
.jpeg)


0 Comments