Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पटाखों से घायल हुए तीन मरीज क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे

                                   दोपहर के समय हुई इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

दीपावली पर्व पर जिला मुख्यालय के समीप बसाल में खुले में रखे पशुचारे में आग लग गई। सोमवार दोपहर के समय हुई इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई।

 विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान पांच हजार रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।इसके अलावा दीपावली की रात जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में आग लगने का कोई मामला सामने नहीं आया है। दूसरी तरफ क्षेत्रीय अस्पताल में दीपावली की रात पटाखों से जलने के तीन मामले सामने आए। आपातकाल वार्ड में मामूली रूप से घायल हुए लोगों को उपचार देकर घर भेज दिया गया। इसके अलावा दीपावली की रात अग्निशमन विभाग की टीमें मुस्तैद रहीं।


 इस दौरान बस स्टैंड व शहर के मुख्य बाजार के समीप फायर ब्रिगेड की तैनाती रही।फायर स्टेशन प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि दीपावली के दिन बसाल में पशु चारे को आग लगने का मामला सामने आया है। इसके अलावा कोई अन्य मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है। दूसरी तरफ क्षेत्रीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि दीपावली की रात पटाखों से जलने से तीन मामले सामने आए हैं। इन्हें मामूली चोटें लगी थीं। उपचार देकर छुट्टी दे गई है।


Post a Comment

0 Comments

आलू की गुड़ाई शुरू, किसानों ने बढ़ाई खाद की खरीद