करीब साढे 24 लाख रु क़ी लागत से बना था भवन !
ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया
फतेहपुर विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया ने बुधवार दोपहर बाद करीब एक बजे बड़ी बतराहन में नए बने स्वास्थ्य उपकेंद्र के भबन का उदघाटन किया.
इस मौक़े पर उन्होने उपस्थित गणमान्य लोगों कप संबोधित करते हुए कहा कि अब आप लोगों को सभी तरह क़ी दबाइयाँ उक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र पर मिल जाया करेंगे.बताया स्वास्थ्य सुबिधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है !
कहा इसी के मद्देनजर सरकार द्वारा हर बिधानसभा में एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाने का निर्णय लिया था.जोकि विधानसभा फतेहपुर में सिविल अस्पताल फतेहपुर को बनाया गया है.जहां पर लोगों को सभी तरह क़ी स्वास्थ्य सुबिधाएँ मिलेंगी.इस दौरान भूमि दानकर्ता स्वर्गीय रमेश चंद के परिबार को भी सम्मानित किया गया इस मौक़े पर बिभागीय अधिकारी, कर्मचारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे !



0 Comments