नितिन शर्मा ने धर्म परिवर्तन कर रखा नाम खालिद
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
डीसी ऑफिस कुल्लू को बम धमाके से उड़ाने वाला ई-मेल भेजने वाले मास्टरमाइंड को मैसूर पुलिस ने कर्नाटक के हुबली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दो मई को डीसी कुल्लू को बम धमाके वाला ई-मेल भेजा था। आरोपी ने एक मुस्लिम मौलिक संगठन से प्रभावित होकर अपना नाम खालिद रखा था।
ई-मेल करने के लिए उसे 30,000 रुपये मिलते थे। हत्या जैसे कई अपराधों में आरोपी शामिल रहा है।पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि ई-मेल के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस टीम ने साइबर टूल का इस्तेमाल किया और पाया कि कर्नाटक से चोरी किए हुए फोन से यह मेल किया गया था। जहां से फोन चोरी हुआ था, उसकी सीसीटीवी फुटेज भी थी। आरोपी नितिन शर्मा निवासी बलजीत नगर, नई दिल्ली का निवासी है।आरोपी नितिन शर्मा अन्य लोगों के आईपी का इस्तेमाल कर इस तरह का ई-मेल भेजता था। यह ई-मेल भी उसने हॉट-स्पॉट का इस्तेमाल कर भेजी थी। एक बार व रेस्तरां में आर्मी का फर्जी अफसर बनकर जाने के बाद हॉट-स्पाॅट का इस्तेमाल कर उसने पुडुचेरि, केरल और तमिलनाडु में ऐसी ई-मेल भेजी थी।
जब पुलिस को पता चला कि आरोपी हुबली के करीब है तो मैसूर पुलिस ने उसे पकड़ा। अब इसे कुल्लू लाया गया है।आरोपी नितिन शर्मा वर्ष 2015 से घर से निकला था। हरियाणा में जाकर मुस्लिम मौलिक संगठन के संपर्क में आया। वह न्यायिक हिरासत में चल रहे आरोपी मौलाना करीम सिद्दीकी की विचारधारा से प्रभावित हुआ। हिंदू होने के बावजूद आरोपी ने धर्म बदलकर अपना मुस्लिम नाम खालिद रखा। आरोपी इसके बाद लगातार इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देता रहा। आरोपी के खिलाफ मर्डर सहित कई मामले विभिन्न प्रदेशों में दर्ज हैं। आरोपी कौन सी अवैध गतिविधियों से जुड़ा है, इसका पता लगाया जा रहा है।
0 Comments