Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एमबीबीएस प्रशिक्षु इशिका का श@व बरामद, जांच में जुटी पुलिस

                                                      21 सितंबर को रावी नदी में गिरी थी कार

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

कार दुर्घटना के बाद रावी नदी में लापता हुई एमबीबीएस प्रशिक्षु इशिका (24) पुत्री विजय निवासी हाटकोटी, शिमला का शव चमेरा जलाशय में बरामद कर लिया गया है। शव घटनास्थल से लगभग चार किलोमीटर दूर द्रड्डा के पास मिला। 

21 सितंबर को इशिका अपने तीन साथियों के साथ कार में जा रही थी, जब परेल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी में जा गिरा। हादसे में एक प्रशिक्षु की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे।ईशिका नदी के तेज बहाव में लापता हो गई थी। घटना के बाद प्रशासन ने व्यापक सर्च अभियान चलाया। एनडीआरएफ, गोताखोरों और पुलिस की टीमों ने कई दिनों तक रावी नदी के किनारों और गहराई में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 

सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि द्रड्डा के पास एक महिला का शव पानी में दिखाई दिया है। शव को बाहर निकालकर स्थानीय लोगों की मदद से शिनाख्त की गई, जो लापता इशिका का निकला।परिजनों को सूचित किया गया, जो शिमला से चंबा के लिए रवाना हो चुके हैं। शव का पोस्टमार्टम उनके पहुंचने पर ही किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि लापता एमबीबीएस प्रशिक्षु का शव मिल गया है। कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

Post a Comment

0 Comments

कुल्लू डीसी ऑफिस धमकी का आरोपी गिरफ्तार