शिक्षकों की मदद से डिजिटल चालाकी: सिम कार्ड से हाजिरी का मामला
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
सरकारी स्कूलों से गायब रहने पर भी लोकेशन के साथ ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए कुछ शिक्षक अब नए हथकंडे अपना रहे हैं। राजधानी के एक स्कूल में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
शहर के मेफिल्ड स्कूल की एक अध्यापिका ने ऑनलाइन हाजिरी के लिए अपने मोबाइल से सिम कार्ड निकाल कर स्कूल में रखवा दिया।स्कूल से गैरहाजिर होने के बाद वह अन्य शिक्षकों की मदद से हाजिरी मार्क करवाती रहीं। अध्यापिका खुद 29 सितंबर से स्कूल नहीं आई थीं। तीन अक्तूबर को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के औचक निरीक्षण में जब मामला खुला तो अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया गया है।
साथ ही, उनका साथ देने वाले तीन अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए ऑनलाइन हाजिरी लगाना अनिवार्य किया गया है। मिडल स्कूल मेफिल्ड की एक अध्यापिका ने लोकेशन के साथ ऑनलाइन हाजिरी का नायाब तोड़ निकाला। वह पांच दिन स्कूल नहीं आ रहीं थीं, लेकिन उसकी लोकेशन के साथ हाजिरी रोज लग रही थी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के निरीक्षण में सामने आया कि अध्यापिका ने स्कूल में हाजिरी के लिए सिम कार्ड रखवा था। इसकी मदद से वह अन्य शिक्षकों की सहायता से अपनी हाजिरी मार्क करवातीं रहीं।
0 Comments