Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एसडीएम की शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज

                                            कुल्लू थाना में दर्ज हुआ केस, एसडीएम ने दी शिकायत

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट

कुल्लू के एसडीएम रहे विकास शुक्ला पर दुराचार का आरोप लगाने वाली महिला पर पुलिस थाना कुल्लू में मामला दर्ज हुआ है। एसडीएम शुक्ला ने चार दिन पहले कुल्लू पुलिस को शिकायत की थी।

एसडीएम ने महिला पर बिना अनुमति के उनके निवास में घुसने और उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा प्रताड़ित करने, छवि को बदनाम तथा जबरन वसूली के भी आरोप लगाए हैं। अब पुलिस ने बीएनएस की कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया है।मामले में अब दोनों तरफ से केस दर्ज हो गया है। महिला ने एसडीएम पर दुराचार, सामूहिक दुराचार, मारपीट, गर्भपात करवाने के साथ कई गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यसचिव को दी थी।

 जिसके बाद उन्होंने डीजीपी व गृह विभाग को मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। इसके बाद महिला पुलिस थाना कुल्लू में एसडीएम के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। जिसकी जांच डीएसपी मनाली कर रहे हैं। इसमें हिमाचल प्रदेश महिला आयोग व राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी पुलिस से रिपेार्ट मांगी है।वहीं, सदर थाना कुल्लू में एसडीएम विकास शुक्ला की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामला और भी गहराता जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस की जांच चल रही है।

Post a Comment

0 Comments

अब चढ़ावे की गणना के तुरंत बाद बैंक को सौंपा जाएगा कैश