छह दिनों से लगातार भड़क रही आग, सामान अचानक जलने लगे
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के लंबागांव क्षेत्र की धुपक्यारा पंचायत के संसार चंद जरियाल के घर में पिछले छह दिन से रहस्यमयी तरीके से आग लग रही है। हालांकि, बिजली बोर्ड ने अपनी ओर से घर बिजली काट दी है लेकिन घर में आग लगने का सिलसिला अभी थमा नहीं है।
पुलिस व अग्निशमन विभाग भी मौके का मुआयना कर चुका है। लेकिन इस आग के रहस्य से पर्दा अभी तक नहीं उठ पाया है।जिला प्रशासन की ओर से अभी तक इस आग के रहस्य पर किसी प्रकार की कोई जांच करने के लिए कोई नहीं आया है, जिससे परिवार में रोष है। रहस्यमयी आग से जहां परिवार सहमा हुआ है, वहीं यह परिवार पिछले छह दिन से सही ढंग से सो भी नहीं पाया है। इस आग की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप है। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है और परिवार के सभी सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं।गौरतलब है कि यह अजीब घटनाक्रम रविवार को शुरू हुआ, जब पहले बिजली के एमसीवी पिघल गए और उसके बाद बिना कनेक्शन वाले बोर्ड और यहां तक कि बिना विद्युत संपर्क वाले फैन में भी अचानक आग लगने की घटनाएं सामने आईं। बिजली बोर्ड ने एहतियातन घर की आपूर्ति पूरी तरह काट दी, लेकिन आग का सिलसिला फिर भी नहीं रुका। उक्त परिवार ने स्थानीय प्रशासन से शीघ्र ही घटना की जांच करने की मांग उठाई है। आग लगने का सिलसिला अभी भी जारी है।
बुधवार को जहां बिना बिजली कनेक्शन के घर में रखा एक पुराना टीवी अपने आप ही जलना शुरू हो गया था, वहीं गुरुवार रात को 9:30 बजे फिर एक पंखे में आग लग गई। रहस्यमयी परिस्थितियों में लग रही इस आग के संबंध में लोगों की ओर से भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस रहस्यमयी आग ने परिवार पिछले छह दिन से सो नहीं पाया है। इस संबंध में बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता कुलदीप शर्मा का कहना है कि वह मौके पर गए हुए थे। बोर्ड की ओर से घर की बिजली काट दी गई है। फिर भी आग लग रही है, ये समझ से परे है।उधर, इस संबंध में जब उपमंडाधिकारी जयसिंहपुर संजीव ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके ध्यान में आते ही बुधवार को ही हलका पटवारी से मौके का मुआयना करवा कर परिवार के स्कूल में ठहरने की व्यवस्था कर दी गई थी व आज वह स्वंय मौके का मुआयना करने जाएंगे ।उधर, दूसरी और मकान मालिक संसार चंद का कहना है कि वो अपने इतने बड़े घर को कैसे छोड़ सकते हैं । अगर उनके जाने के बाद घर में आग लग जाए तो कौन बुझाएगा। पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि इस संबंध में शीघ्र ही विशेषज्ञ की टीम बुलाई जाए ताकि उसके घर में रहस्यमयी परिस्थितियों में लग रही आग के रदस्य से पर्दा उठ सके।
0 Comments