Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रदेश सरकार ने चंदन की खेती को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया कदम

                                                   किसानों को मिलेगा प्रोत्साहन, बढ़ेगी चंदन की खेती

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश धवाला ने कहा है कि प्रदेश सरकार चंदन की खेती को बढ़ावा देकर इसे औषधीय पौधे के रूप में विकसित करे। 

प्रदेश सरकार अपने स्तर पर भारत सरकार के आयुष विभाग से बड़े स्तर पर एक परियोजना स्वीकार करवाए। धवाला ने वीरवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि इस परियोजना की लागत का 75 फीसदी भारत सरकार व 25 फीसदी हिमाचल प्रदेश सरकार वहन करे। प्रदेश में चल रही दीनदयाल उपाध्याय किसान बागवान योजना में भी चंदन की खेती को सफलतापूर्वक शामिल किया जा सकता है। चंदन के पेड़ को पैदा करने, काटने और निर्यात करने के नियम आसान व किसान मित्र हों।उन्होंने कहा कि हिमाचल के निचले क्षेत्र विशेष कर कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर आदि में काफी भूभाग पर चंदन का पौधरोपण किया गया है। 

लेकिन चंदन के दोहन को लेकर काफी समस्याएं हैं। चंदन के कटान को लेकर कोई भी नियम और न ही कोई कार्यक्रम बनाया गया है। इसे किसानों को नुकसान होता है। अधिकतर चंदन के पेड़ों को तस्कर रात के अंधेरे में काट कर ले जाते हैं। अतः सरकार को किसानों के हित में उचित कदम उठाने चाहिए। खैर के 10 वर्षीय कटान कार्यक्रम की ही तरह चंदन का भी वैज्ञानिक तरीके से कटान कार्यक्रम बनाया जाना चाहिए। अगर वन विभाग के वर्किंग प्लान में इस बारे प्रावधान न हो तो ऐसे क्षेत्र का अलग से वर्किंग प्लान बनाया जाना चाहिए।


Post a Comment

0 Comments

अब PWD विश्राम गृह की बुकिंग होगी ऑनलाइन