छात्राओं और छात्रों ने प्रस्तुत किए स्थानीय कला और संस्कृति के विविध रूप
पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान
वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. नीतिका शर्मा ने महाविद्यालय में 'ग्राम हाट' का आयोजन करवाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह ने रिबन काट कर ग्राम हाट का शुभारम्भ किया।
छात्र- छात्राओं के 27 समूहों ने लगभग 60 उत्पादों की प्रदर्शनी महाविद्यालय परिसर में लगाई जिसमें हस्तनिर्मित आचार, क्षेत्रीय व पौष्टीक व्यंजन, हाथ से बने ऊनी सामान, दीप, दीप स्टैंड, मोमबत्ती आदि उपलब्ध रहे। ग्राम हाट में प्राध्यापकों, विद्यार्थियों और आस-पास के क्षेत्रीय निवासियों ने खरीददारी की। विद्यार्थियों ने अपने बनाएं हुए उत्पादों की निर्माण प्रक्रिया, मूल्य और विशेषताओं को ग्राहकों को बताया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्टार्ट-अप शुरू करने के साथ क्षेत्रीय और स्वदेशी उत्पादों को बाजार में लाने के लिए प्रेरित करना रहा।
इस अवसर पर निर्णायक मण्डल प्रो. राजेश कुमार, डॉ. उज्ज्वल सिंह और प्रो. विवेकानंद शर्मा ने सभी उत्पादों का निरीक्षण कर परिणाम घोषित किया। परिणाम घोषित होने के बाद महाविद्यालय की प्राचार्या ने विजेताओं को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और संयोजक डॉ. नीतिका शर्मा के इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे विद्यार्थियों के हित में बताया और इस पहल को विद्यार्थियों में स्वरोजगार के साथ कौशल विकास की भावना विकसित करने से जोड़ा।
0 Comments