Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दुष्क@र्म मामले में फौजी की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट में

                                                     आरोपी फौजी ने मांगी अग्रिम जमानत, सुनवाई जल्द

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

महिला थाना ऊना में एक युवती की ओर से दौलतपुर चौक क्षेत्र के फौजी पर लगाए दुष्कर्म के आरोप मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से लगातार दूर चल रहा है। उधर, आरोपी ने शिमला हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर कर दी है।


 
वहीं, ऊना से पुलिस की टीम शिमला में फौजी की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह दबिश दे रही है।आरोपी की तलाश में बीते दिनों पुलिस टीम ने इस मामले में उधमपुर दबिश दी, जहां आरोपी फौजी तैनात था। वहां सेना की ओर से तीन दिन के भीतर उसे पुलिस को सौंपने की बात कही। बताया जा रहा कि बीते शनिवार या रविवार को सेना की ओर से उसे घर भेजा गया लेकिन जब पुलिस की टीम ने उसके घर दबिश दी, तो वह गायब पाया गया। रविवार के बाद सोमवार को भी पुलिस टीम ने उसके घर व अन्य संदिग्ध स्थानों पर आरोपी की तलाश की, लेकिन उसका कहीं सुराग न लगा। महिला थाना ऊना में एक युवती ने फौजी पर दुष्कर्म करने व उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींचकर उसे धमकाने का आरोप लगाया है।

 युवती का आरोप है कि सगाई करने के बाद फौजी ने रिश्ता तोड़ दिया और फिर उसे आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। युवती ने शिकायत में पुलिस को बताया कि फौजी ने उसके साथ तीन साल तक शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। इस दौरान सगाई भी की, लेकिन फिर रिश्ता तोड़ दिया। बाद में युवती को धमकी दी कि यदि वह उसे परेशान करेगी तो उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर देगा। युवती का आरोप है कि फौजी के पिता ने भी परिवार पर दबाव बनाया कि थाने में शिकायत दी तो वह अपनी सियासी ताकत का इस्तेमाल करेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। कहा कि आरोपी ने शिमला हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई है। हालांकि वह अभी गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी है।

Post a Comment

0 Comments

अब चढ़ावे की गणना के तुरंत बाद बैंक को सौंपा जाएगा कैश