Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अब डे बोर्डिंग और सीबीएसई स्कूलों में भी मिलेगा दोपहर का भोजन

                                              राज्य सरकार ने मिड-डे मील योजना का दायरा बढ़ाया

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में अब डे बोर्डिंग और सीबीएसई स्कूलों में भी अन्य सरकारी स्कूलों की तर्ज पर बच्चों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इन स्कूलों के लिए शिक्षकों का अलग कैडर बनाया जाएगा, ताकि शिक्षण व्यवस्था और अधिक प्रभावी हो सके।


 
उन्होंने कहा कि पुराने शिक्षकों को भी इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री मंगलवार को ममलीग में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां डे बोर्डिंग स्कूल की आधारशिला भी रखी।मुख्यमंत्री ने कहा कि इन स्कूलों में बच्चों को हर विषय की पढ़ाई का अवसर दिया जाएगा और सभी तरह के कोर्स शुरू किए जाएंगे। अगले शैक्षणिक सत्र से प्रदेश के 100 स्कूलों को सीबीएसई पैटर्न पर तैयार किया जा रहा है। इससे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में निजी अंग्रेजी स्कूलों के विद्यार्थियों को कड़ी टक्कर देंगे। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने केवल नारे दिए, मगर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस कार्य नहीं किए। 

भाजपा ने अस्पतालों के भवन तो बनाए, लेकिन उनमें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाईं। कांग्रेस सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में आधुनिक मशीनें स्थापित की हैं। प्रदेश में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा भी शुरू कर दी है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के अस्पतालों में एम्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि मरीजों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े। आने वाले समय में सभी अस्पतालों को नवीनतम तकनीक और मशीनरी से लैस किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एक योजना शुरू करने जा रही है, जिसके तहत हर पंचायत में एक डॉक्टर नियुक्त किया जाएगा। डॉक्टर 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों की घर जाकर जांच करेगा और आवश्यक दवाएं भी प्रदान करेगा। इस योजना में रोगी मित्र भी डॉक्टर की सहायता करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल बुजुर्गों की स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम होगी और इसे जल्द ही प्रदेशभर में लागू किया जाएगा।






Post a Comment

0 Comments

अब आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के विकास में नहीं चलेगा कोई बहाना