Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रहस्यमयी आग से दहला परिवार

                                               अचानक जलने लगा घर का सामान, परिवार में डर का माहौल

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

धुपक्यारा पंचायत के संसार चंद जरियाल के घर में बीते तीन दिन से रहस्यमय तरीके से लग रही आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। 

हालांकि, सबसे राहत की बात यह है कि अब तक इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी परिवारजन पूरी तरह सुरक्षित हैं।यह अजीब घटनाक्रम रविवार को शुरू हुआ। पहले बिजली के एमसीबी पिघल गए। उसके बाद बिना कनेक्शन वाले बोर्ड और यहां तक कि बिना विद्युत लाइन के पंखे में भी अचानक आग लग गई। बिजली बोर्ड ने एहतियातन घर की सप्लाई पूरी तरह काट दी लेकिन आग का सिलसिला फिर भी नहीं रुका। आग अब गद्दों और रजाइयों तक पहुंच चुकी है। इससे स्थिति और भी चिंताजनक बन गई है। स्थानीय प्रशासन और बिजली बोर्ड इस असामान्य घटना की जांच में जुटा है प्रभावित परिवार ने स्थानीय प्रशासन से शीघ्र घटना की जांच की मांग की है। 

यह परिवार तीन दिन से सोया तक नहीं है। आग लगने का सिलसिला अभी भी जारी है। घर का सारा सामान बाहर निकालकर रख दिया है लेकिन बाहर रखे सामान में भी अपने आप ही आग लग रही है। मंगलवार रात दस बजे के करीब जयसिंहपुर से अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर गई हुई थी लेकिन इस आग के कारणों का कोई पता नहीं चल पा रहा है।वहीं, विद्युत बोर्ड के एसडीओ तुलसी राम ने कहा कि बोर्ड ने मकान की बिजली तो तुरंत प्रभाव से काट दी है। इसके बाद भी यह घटना हो रही है। ऐसे में अब विशेषज्ञ ही बता सकते हैं कि आग लगने के क्या कारण हैं।


Post a Comment

0 Comments

रहस्यमयी आग से दहला परिवार