Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

"बरात की गाड़ी 150 फीट गहरी खाई में गिरी"

                                                               "शादी की खुशी मातम में बदली"

 सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

सोलन जिले के अर्की उपमंडल के धेणा भूमती से पच्छाद क्षेत्र के गांव ढंगयार जा रही बरात की एक कार अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गई।

 हादसे में गाड़ी में सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा वीरवार सुबह करीब 8:30 बजे उस समय हुआ जब धेना भूमती गांव से आ रही बरात की एक गाड़ी नैनाटिक्कर-ढंगयार सड़क के किला कलांच गांव के समीप एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जैसे ही बरात में जा रहे अन्य लोगों इसका पता चला तो उन्होंने गहरी खाई में उतरकर गाड़ी में फंसे अपने साथियों को बाहर निकाला। वीरेंद्र दत्त (54) निवासी गांव सोथी और लीला दत्त (57) निवासी गांव धार ब्राह्मणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी चालक केशव दत्त, जयदेव और कमल चंद निवासी गांव धार ब्राह्माणा घायल हो गए हैं। 

जयदेव तथा केशव की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घायलों को एमएमयू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सुल्तानपुर रेफर किया गया है।पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि सराहां सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। वहीं, एसडीएम पच्छाद प्रियंका चंद्रा ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान कर दी गई है।दुल्हा सुबह गाजे-बाजे के साथ बरात लेकर दुल्हन को लेने के लिए जा रहा था, लेकिन हादसे के चलते सारी खुशियां मातम में बदल गईं। आधे से ज्यादा रिश्तेदार वापस लौट गए। गमगीन माहौल में शादी की रस्में पूरी हुईं।

Post a Comment

0 Comments

अब चढ़ावे की गणना के तुरंत बाद बैंक को सौंपा जाएगा कैश