POCSO केस में घिरे BJP विधायक — युवती के आरोपों से मचा हड़कंप!
चम्बा, ब्यूरो रिपोर्ट
चुराह विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. हंसराज पर चंबा महिला थाना में धारा 69 बीएनएस एवं धारा 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने शिकायत की है। पीड़िता ने शुक्रवार को लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर यह मामला दर्ज किया गया था।चंबा पुलिस ने मामला दर्ज होते ही तुरंत जांच शुरू की, क्योंकि मामला गंभीर था। युवती ने अपनी शिकायत में विधायक पर गंभीर गलत आचरण और शोषण के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने मामला दर्ज होने के बाद धारा 164 के तहत न्यायालय में बयान दिया।
उसके बाद पुलिस की कड़ी निगरानी में पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा में उसका मेडिकल परीक्षण हुआ। इसलिए, मामला पुलिस में दर्ज होने के बाद पुलिस अब इस मामले को सख्ती से जांच करने में लगी हुई है।पीड़िता ने चुराह हल्के के विधायक डॉ. हंसराज के खिलाफ फेसबुक पर लाइव होकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने इस दौरान विधायक की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न उठाए। युवती ने फेसबुक लाइव में विधायक के कई सबूत होने की बात भी कही।युवती के पिता ने इस दौरान मीडिया के सामने आकर विधायक पर आरोप लगाए। पिता का कहना है कि उनकी बेटी को डराने-धमकाने के लिए ब्यान बदलवाया गया था। मेरी बेटी और मुझे फिर से किडनैप करके कार में बिठाकर शिमला ले जाया गया।
जिस स्थान पर हमें धमकाया गया था कि अगर ब्यान नहीं बदला गया तो घर को जलाया जाएगा। मेरी बेटी ने मजबूरी में ब्यान बदला। इसके बाद से, उनकी बेटी को लगातार धमकाया और डराया जा रहा है ताकि वह फिर से सच बोलने लगे।युवती के पिता की शिकायत पर विधायक के निजी सचिव और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ वीरवार शाम मामला दर्ज किया गया था।डॉ. हंसराज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता हैं और चुराह विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे हैं। वे 2012 में पहली बार विधायक चुने गए और फिर 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की, जिससे वे क्षेत्र में लगातार तीन बार विधायक चुने गए।
.jpg)


0 Comments